14 June 2025
Credit: Instagram
धर्मेंद्र बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हैं. एक्शन से लेकर रोमांस तक, धर्मेंद्र ने अपने करियर में हर तरह का किरदार निभाया है.
लेकिन फैंस को हैरानी तब हुई जब धर्मेंद्र ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म में एक्ट्रेस शबाना आजमी संग किसिंग सीन दिया था.
धर्मेंद्र और शबाना आजमी के लिपलॉक की खूब चर्चा हुई थी. अब धर्मेंद्र ने अपने किसिंग सीन पर रिएक्ट किया है.
न्यूज एजेंसी संग बातचीत में धर्मेंद्र ने शबाना आजमी संग अपने किसिंग सीन को एस्थेटिक बताया. एक्टर ने कहा कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती.
धर्मेंद्र ने फिल्म के लीड हीरो रणवीर सिंह संग अपनी बातचीत के बारे में भी बताया.
धर्मेंद्र बोले- मैंने रणवीर को बोला था, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म में तूने बहुत किसेस की हैं, पर मेरी एक ही Kiss ने हिला दिया लोगों को.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया था. फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे.
धर्मेंद्र की बात करें तो वो अब 89 के हो चुके हैं. इस उम्र में भी वो फिल्मों में एक्टिव हैं. एक्टर जल्द ही फिल्म 'इक्कीस' में दिखेंगे.