12 जून 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र आज अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर संग शादी की 71वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस खास सेलिब्रेशन की फोटो सामने आई है.
धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के बेटे बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर पेरेंट्स की प्यारी फोटो शेयर की है. इसमें कपल के मुस्कुराते चेहरों को देखा जा सकता है.
फोटो में धर्मेंद्र के गले में गुलाब के फूलों की माला डली हुई है. वो पत्नी प्रकाश कौर के साथ बैठे हैं. पत्नी ने एक्टर के कंधे पर हाथ रखा हुआ है और मुस्कुरा रही हैं.
फोटो शेयर करते हुए बॉबी देओल ने लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी मां और पापा.' इसके साथ उन्होंने बहुत सारी हार्ट इमोजी शेयर कीं. इस पोस्ट पर बॉबी के बड़े भाई सनी देओल ने कमेंट किया और ढेरों हार्ट इमोजी लगाई हैं.
धर्मेंद्र ने साल 1954 में प्रकाश कौर से शादी रचाई थी. तब एक्टर 19 साल के थे. इस शादी से उनके दो बेटे हैं सनी और बॉबी देओल. साथ ही दो बेटियां हैं- अजीता और विजेता.
साल 1970 में धर्मेंद्र की मुलाकात एक्ट्रेस हेमा मालिनी से हुई थी. दोनों को प्यार हुआ और साल 1980 में उन्होंने शादी कर ली थी. दोनों की दो बेटियां हैं- ईशा और अहाना देओल.
89 साल के हो चुके धर्मेंद्र यंग जनरेशन के लिए भी फेवरेट हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते हैं. एक्टर को पिछली बार फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था.