सनी देओल के लाडले बेटे करण मैरिड क्लब में शामिल हो गए हैं. 18 जून को उन्होंने द्रिशा आचार्य संग शादी की.
पहली पत्नी संग दिखे धर्मेंद्र
इस ग्रैंड वेडिंग की अनसीन फोटोज अब सामने आई हैं. इनमें पूरा देओल परिवार खुशियों के रंग में रंगा दिखा. चारों तरफ बस सेलिब्रेशन है.
वेडिंग फोटोज में सनी देओल अपनी पत्नी पूजा संग दिखे. तो धर्मेंद्र को उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर संग पोते की शादी एंजॉय करते देखा गया.
धर्मेंद्र और प्रकाश ने मंडप पर बैठे अपने पोते और उसकी दुल्हन द्रिशा आचार्य को नए जीवन की बधाई दी.
सालों बाद धर्मेंद्र और प्रकाश को एक फ्रेम में देख लोगों की उनसे नजरें नहीं हट रही हैं. लोग दूल्हा-दुल्हन को भूलकर धर्मेंद्र-प्रकाश को देख रहे हैं.
बहुत कम मौकों पर दोनों साथ आते हैं. पोते की शादी के समारोह में उन्हें साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र और प्रकाश की साथ में क्लिक हुई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फैंस उनकी जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं.
87 साल में भी धर्मेंद्र हैंडसम लगते हैं. वहीं प्रकाश कौर भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं. 1954 में धर्मेंद्र और प्रकाश की शादी हुई थी.
पोते के संगीत फंक्शन में भी धर्मेंद्र-प्रकाश कौर साथ दिखे. एक्टर हाथ में ग्लास लिए चियर कर रहे हैं. वहीं प्रकाश कौर पति को निहारती दिखीं.
धर्मेंद्र ने 19 साल की उम्र में प्रकाश से शादी की थी. तब वो इंडस्ट्री में नहीं आए थे. इस शादी से उनके 4 बच्चे हैं.
फिल्मों में आने के बाद धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हुआ. लेकिन हेमा से शादी के लिए एक्टर ने प्रकाश को तलाक नहीं दिया.