बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की दुनिया दीवानी है. वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान भी धर्मेंद्र की बड़ी फैन हैं. एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में धर्मेंद्र संग काम भी किया है.
जब पर्दे पर लड़की बने थे धर्मेंद्र
जीनत अमान ने अब धर्मेंद्र संग अपनी थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. पहली फोटो साल 1981 में आई फिल्म 'कातिलों के कातिल' की है और दूसरी तस्वीर फिल्म 'जागिर' की है.
'कातिलों के कातिल' फिल्म के एक गाने में जीनत अमान ने लड़के का रोल प्ले किया था, जबकि धर्मेंद्र लड़की बने थे. फोटोज में जीनत अमान पैंट-शर्ट पहने मूंछों में नजर आ रही हैं, जबकि धर्मेंद्र व्हाइट फ्रॉक में लड़की बने हैं.
जीनत अमान ने फिल्म जागिर से भी धर्मेंद्र संग अपनी एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की है. फोटो में दोनों ही स्टार्स शिमरी आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं.
जीनत अमान ने इन फोटोज के साथ लंबा नोट भी लिखा है. एक्ट्रेस ने पोस्ट में धर्मेंद्र को अपने फेवरेट को-एक्टर्स में से एक बताया. इसके साथ उन्होंने धर्मेंद्र की तारीफ भी की.
एक्ट्रेस ने कहा कि धर्मेंद्र हैंडसम होने के साथ एक जेंटलमैन भी हैं. वो उन्हें सेट पर काफी कंफर्टेबल फील कराते थे.
एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र संग इन तस्वीरों को शेयर करने का कारण भी बताया. उन्होंने लिखा- मैंने पहली तस्वीर इसलिए शेयर की है, क्योंकि मुझे लगता है कि लोगों को बिना किसी डर के अपनी इच्छा अनुसार कपड़े पहनने का अधिकार होना चाहिए.
'गाने की पिक्चराइजेशन कॉमिकल होनी थी, लेकिन इसका मैसेज क्लियर था.' धर्मेंद्र संग जीनत अमान की फोटोज पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. आपको कैसी लगीं एक्ट्रेस की तस्वीरें?
जीनत अमान की बात करें तो उन्होंने यादों की बारात, कुर्बानी, डॉन, रोटी कपड़ा और मकान समेत कई हिट फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस आज भी फैंस के दिल पर राज करती हैं.