फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

2 जुलाई 2023

में

ईशा-हेमा के बाद धर्मेंद्र को सताई पोते राजवीर की याद! वेकेशन पर देओल परिवार

सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र काफी एक्टिव रहते हैं. आजकल उन्हें अपने परिवार की याद सता रही है. 

धर्मेंद्र ने शेयर की राजवीर की फोटो

ऐसे में पहले बेटी ईशा देओल और हेमा मालिनी से मिलने और बात न करने के लिए उन्होंने माफी मांगी. कहा कि उन्हें वह बहुत मिस कर रहे हैं.

अब पोते राजवीर देओल की धर्मेंद्र ने फोटो शेयर की है. फोटो में राजवीर कोट-सूट में नजर आ रहे हैं.

राजवीर, भाई करण देओल, भाभी द्रिशा आचार्या, पापा सनी देओल और मम्मी पूजा के साथ फैमिली वेकेशन पर गए हुए थे.

सभी लोग मनाली में हैं. करण और द्रिशा की शादी की पार्टी देने गए थे. कुछ दिन फैमिली संग क्वालिटी टाइम्स स्पेंड करने वहीं रुक गए.

इसी बीच धर्मेंद्र ने राजवीर की फोटो शेयर कर बता दिया है कि वह पोते को मिस कर रहे हैं. 

हालांकि, देओल परिवार जल्द ही मनाली से मुंबई लौटेगा, लेकिन तब तक धर्मेंद्र उससे मिलने का इंतजार करेंगे. 

बता दें कि धर्मेंद्र अपनी फैमिली के बेहद करीब हैं. पहली पत्नी प्रकाश कौर से सनी देओल, बॉबी देओल और दो लड़कियां हैं.

वहीं, हेमा मालिनी से धर्मेंद्र की दो बेटियां और हैं, ईशा और अहाना. अक्सर ही एक्टर सबकी फोटो शेयर करते नजर आते हैं.