धर्मेंद्र अपने दौर में करोड़ों दिलों की धड़कन थे. हर लड़की उनके हैंडसम लुक्स पर मरती थी. उन्हें अपने सपनों का राजकुमार बनाना चाहती थी.
फिल्मी है धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ
मगर उनके दिल में तो पहले ही कोई बस चुका था. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले धर्मेंद्र की शादी हो गई थी.
1954 में प्रकाश संग उनकी शादी हुई. प्रकाश उनके दिल पर राज करती थीं. दोनों की वेडिंग फोटोज वायरल हैं.
शादी के वक्त एक्टर की उम्र 19 साल थी. इस शादी से धर्मेंद्र के 4 बच्चे हैं. सनी, बॉबी, अजेता, विजेता. सब हैप्पी चल रहा था. धर्मेंद्र करियर में बुलंदियों को छू रहे थे.
लेकिन तभी एक्टर की जिंदगी में हेमा मालिनी की एंट्री हुई. साथ काम करते हुए वो ड्रीम गर्ल को दिल दे बैठे. बाद शादी तक जा पहुंची.
काफी बातें बनीं, विवाद हुआ. लेकिन धर्मेंद्र ने बिना किसी की परवाह किए 1980 में हेमा को अपनी पत्नी बनाया. हालांकि उन्होंने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया.
हेमा मालिनी संग धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं. ईशा और अहाना. दोनों शादीशुदा हैं. धर्मेंद्र के कुल 6 बच्चे हैं.
सभी बच्चों को वो एक समान प्यार करते हैं. धर्मेंद्र अपने बच्चों के हीरो हैं. उनके दोनों परिवार एक-दूसरे से दूरी बनाए रखते हैं.
धर्मेंद्र की दोनों शादियां सिंपल हुई थी. किसी में ज्यादा ताम-झाम और शोर शराबा नहीं किया गया था.
हाल ही में धर्मेंद्र के पोते करण की शादी हुई है. इस बीच फैंस धर्मेंद्र की दोनों पत्नियों संग शादी की फोटोज शेयर कर रहे हैं.