लंबी दाढ़ी-सिर पर सफेद पगड़ी, सूफी संत बने 87 साल के धर्मेंद्र, पहचानना मुश्किल
धर्मेंद्र को देख लोग हैरान
धर्मेंद्र बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में शुमार हैं. उनके हर अंदाज को फैंस ने पसंद किया है.
87 साल के धर्मेंद्र अब ऐसे अवतार में नजर आने वाले हैं, जो शायद पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा.
फिल्मी दुनिया के हीमैन यानी धर्मेंद्र अब सूफी संत के किरदार में दिखेंगे.
जी हां, जी5 की अपकमिंग वेब सीरीज 'ताज डिवाइडेड बाय ब्लड' में धर्मेंद्र सूफी संत शेख सलीम चिश्ती के रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में मुगल साम्राज्य से जुड़ी चीजों को दिखाया जाएगा.
Heading 3
फिल्म से धर्मेंद्र ने अपना लुक शेयर कर दिया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
धर्मेंद्र लंबी सफेद दाढ़ी में दिख रहे हैं. उन्होंने सिर पर सफेद पगड़ी बांधी हुई है.
धर्मेंद्र को इस अंदाज में शायद पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा.
धर्मेंद्र ने अपनी पोस्ट में लिखा- दोस्तों , मैं ताज फिल्म में शेख सलीम चिश्ती बना हूं...एक सूफी संत. रोल छोटा है, लेकिन अहम है.
धर्मेंद्र की पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. धर्मेंद्र को सूफी संत के रोल में देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं.