ईशा की शादी में नहीं पहुंचे सनी-बॉबी? सवाल पर जब धर्मेंद्र ने खोया आपा, लगाई फटकार

29 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

धर्मेंद्र का एक पुराना वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जहां वो मीडिया के सवाल पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं. 

धर्मेंद्र का फूटा गुस्सा

ये वीडियो ईशा देओल की शादी का है. जहां पिता धर्मेंद्र तो पहुंचे लेकिन दोनों भाई सनी और बॉबी नदारद दिखे. 

यही सवाल मीडिया ने धर्मेंद्र से पूछ लिया. लेकिन एक्टर ने पहले तो बात हंसी में उड़ाई फिर गुस्से में रिपोर्टर को डांट दिया. 

धर्मेंद्र बेटी को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. पहले जब उनसे सनी और बॉबी को लेकर सवाल किया गया तो वो मुंह चिढ़ाकर आगे बढ़ गए. 

इसके बाद दामाद भरत तख्तानी की तारीफों के पुल बांधे और कहा- मुझे बहुत ही हैंडसम और अच्छा लड़का मिला है, मेरी बेटी के लिए. 

इसके बाद जब उनसे फिर से बेटों को लेकर सवाल किया गया, तो वो भड़क गए और बोले- बकवास मत कीजिए आप.

धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की फैमिली में कोई सोशल इंटरेक्शन नहीं होता है.

धर्मेंद्र ने बिना प्रकाश कौर को तलाक दिए, हेमा से दूसरी शादी की थी. इस बात को एक्टर की पहली पत्नी ने बखूबी डिफेंड भी किया था. 

धर्मेंद्र के प्रकाश कौर से चार बच्चे हैं- सनी, बॉबी, विजीता और अजीता. वहीं हेमा से दो बेटियां हैं- ईशा और आहना.