3 May 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

शादी को हुए 43 साल, धर्मेंद्र- हेमा मालिनी की फैमिली फोटो वायरल, फैन्स बोले- सुपर- डुपर जोड़ी

फैन्स को जोड़ी आई पसंद

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी अपनी शादी की 43वीं सालगिराह मना रहे हैं.

इस मौके पर दोनों परिवार के साथ जश्न मना रहे हैं. ईशा देओल ने एक फैमिली फोटो शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है. 

इस फोटो में धर्मेंद्र और हेमा, दोनों ही अपनी बेटियों संग नजर आ रहे हैं. 

कहा जा रहा है कि पूरा परिवार धर्मेंद्र के फार्महाउस वेडिंग एनिवर्सरी का जश्न मनाने के लिए गया हुआ है. 

ईशा ने जो फोटो शेयर की है, उसमें धर्मेंद्र पिंक शर्ट और ब्राउन पैंट में काफी डैपर लग रहे हैं.

वहीं, हेमा मालिनी ने रेड- ग्रीन प्रिंटेड साड़ी पहनी हुई है. दोनों बेटियां, ईशा और अहाना सिंपल लुक में दिखाई दे रही हैं. 

फैन्स धर्मेंद्र और हेमा को काफी समय बाद एक साथ फोटो फ्रेम में देख खुश हो रहे हैं.

परिवार साथ है, ऐसे में फैन्स दोनों की जोड़ी को सुपर-डुपर बता रहे हैं. पर कुछ सनी और बॉडी को मिस भी कर रहे हैं.

लोगों का कहना है कि अगर बॉबी और सनी भी अपने परिवार के साथ इस जश्न का हिस्सा होते तो अच्छा लगता.