जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से की दूसरी शादी, टूट गई थीं पहली पत्नी, क्यों नहीं दिया था तलाक?

17 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र अपनी फिल्मों के साथ हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे. धर्मेंद्र की लव लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. 

धर्मेंद्र ने जब रचाई दूसरी शादी?

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को बॉलीवुड के एवरग्रीन और मोस्ट रोमांटिक कपल में शुमार किया जाता है, लेकिन धर्मेंद्र को जब हेमा मालिनी से प्यार हुआ था, तब वो पहले से शादीशुदा थे. 

धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं. लेकिन शादीशुदा धर्मेंद्र हेमा मालिनी पर दिल हार बैठे थे,  उन्होंने हेमा मालिनी संग दूसरी शादी की है.

पति धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी पर एक्टर की पहली पत्नी प्रकाश कौर टूट गई थीं. 1981 में प्रकाश कौर ने अपने एंटरव्यू में दिल का हाल बयां किया था. 

प्रकाश कौर ने कहा था कि धर्मेंद्र उनकी जिंदगी में आने वाले पहले और आखिरी इंसान हैं. वो उनके बच्चों के पिता हैं और वो उनकी बहुत ज्यादा इज्जत करती हैं.

प्रकाश ने धर्मेंद्र की दूसरी शादी पर कहा था- जो हो रहा है वो बस हो रहा है. उन्हें समझ नहीं आता कि इन सबके लिए उन दोनों को जिम्मेदार ठहराएं या फिर तकदीर को. 

प्रकाश कौर ने कहा था कि उन्हें अपने पति पर पूरा भरोसा है. जब भी उन्हें उनकी जरूरत होगी, तो वो उनका साथ जरूर देंगे.

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी से प्रकाश कौर को बड़ा झटका लगा था. उन्होंने कहा था कि अगर वो हेमा मालिनी की जगह होतीं, तो कभी ऐसा नहीं करतीं. 

उन्होंने कहा था कि एक पत्नी और मां होते हुए वो इन सब चीजों को मंजूरी नहीं दे सकती हैं.

बता दें कि धर्मेंद्र की पहली शादी साल 1954 में प्रकाश कौर से हुई थी. इसके बाद उन्होंने 1980 में हेमा मालिनी संग दूसरी शादी रचाई थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था, बल्कि हेमा मालिनी संग शादी रचाने के लिए इस्लाम धर्म कुबूल किया था.

दोनों पत्नियों से धर्मेंद्र के 6 बच्चे हैं. पहली पत्नी से सनी, बॉबी, अजीता और विजेता. वहीं, दूसरी पत्नी से ईशा और अहाना देओल हैं.