धर्मेंद्र के हैं 13 नाती-पोते, जानें देओल खानदान के बारे में

7 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के ही मैन कहलाने वाले धर्मेंद्र अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चा में रहे हैं. उनकी शादी से लेकर बच्चों तक के बारे में लोग जानना चाहते हैं. हम आपको उनके परिवार से मिलवा रहे हैं.

जानिए धर्मेंद्र के परिवार को

सबसे पहले बात प्रकाश कौर की. धर्मेंद्र ने 1954 में पहली शादी प्रकाश कौर से की थी. तब वो 19 साल के थे और इंडस्ट्री में नहीं आए थे.

प्रकाश कौर से धर्मेंद्र के चार बच्चे हैं. इसमें दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल हैं. इसके अलावा उनकी दो बेटिया भी हैं, जिनके नाम अजीता और विजेता हैं.

सनी देओल ने पूजा देओल से शादी की है. कपल के दो बच्चे हैं. बड़े बेटे करण देओल और छोटे बेटे राजवीर देओल. 

करण देओल ने इसी साल द्रिशा आचार्य से शादी की है. इस शादी में पूरे देओल परिवार को मस्ती करते और खुशियां मनाते देखा गया था.

बॉबी देओल ने तान्या देओल से शादी की है. उनके दो बेटे आर्यमान देओल और धरम सिंह देओल. दोनों बच्चे लाइमलाइट से दूर रहते हैं.

धर्मेंद्र की बेटी अजीता ने डॉक्टर किरण चौधरी से शादी की है. उनकी दो बेटियां हैं, निकिता और प्रियंका. वहीं उनकी बेटी विजेता देओल ने विवेक गिल से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं, प्रेरणा गिल देओरा और साहिल.

साल 1980 में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी संग दूसरी शादी कर ली थी. इस शादी से उनकी दो बेटियां हुईं- ईशा और अहाना देओल.

ईशा देओल ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की है. कपल की दो बेटियां हैं- राध्या और मिराया.

अहाना देओल ने बिजनेसमैन वैभव वोहरा से शादी की है. दोनों के तीन बच्चे हैं- बेटा Darien और बेटियां Adea और Astraia.