देओल परिवार में फिर बजेगी शहनाई, धर्मेंद्र की नातिन बनेगी दुल्हन, रचेगी मेहंदी

25 Jan 2024

Credit: Instagram

2023 देओल परिवार के लिए बेहद यादगार रहा. एक ओर करण देओल दूल्हा बने. वहीं दूसरी ओर सनी देओल और बॉबी देओल ने गदर 2-एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज दीं. 

धर्मेंद्र की नातिन बनेगी दुल्हन

 2024 भी देओल फैमिली में खुशियों की सौगात लेकर आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक- बहुत जल्द धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की नातिन निकिता चौधरी के हाथों में मेहंदी रचने वाली है. 

निकिता धर्मेंद्र की बेटी अजीता देओल की छोटी बेटी हैं, जिनकी शाही शादी उदयपुर में होने वाली है. 

सनी देओल और बॉबी देओल की भांजी निकिता अमेरिका में रहती हैं. वो पेशे से एक डेंटिस्ट यानी दांतों की डॉक्टर हैं. उनकी शादी में विदेशी मेहमान भी शामिल होने वाले हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकिता की शादी इसी महीने होगी. हालांकि, वो दुल्हन किस दिन बनेगी. इस पर अब तक ज्यादा डिटेल सामने  नहीं आई है. 

वहीं बात करें धर्मेंद्र की बेटी अजीता की, तो वो अमेरिका के एक स्कूल में साइकोलॉजी की टीचर हैं. अजीता को लोग प्यार से डॉली भी कहते हैं. 

अजीता की शादी किरण चौधरी नाम के भारतीय-अमेरिकी डेंटिस्ट से हुई है. शादी के बाद वो हसबैंड के साथ कैलिफोर्निया शिफ्ट हो गई थीं.

धर्मेंद्र और प्रकाश की दोनों बेटियां अजीता विजेता लाइमलाइट से दूर रहती हैं. बेटियों की तरह उनकी नाती-नातिन भी ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हैं.