फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

25 जून 2023

में

'अचानक हाथ छोड़ दिया', किसकी वजह से उदास हुए धर्मेंद्र? बेटी ईशा ने किया चीयर

बॉलीवुड के हीमैन के नाम से पहचानेे जाने वाले धर्मेंद्र अचानक उदास दिख रहे हैं. 

उदास हुए धर्मेंद्र

हाल ही में एक्टर ने अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की और कुछ लाइनें उसके साथ लिखी. 

जिसे पढ़कर लग रहा है कि धर्मेंद्र का मन दुखी है. कमेंट बॉक्स में फैन उनसे इसकी वजह पूछ रहे हैं. 

एक्टर ने लिखा- साथ जो सांस था, जाने क्यों...उस साथ ने अचानक हाथ छोड़ दिया. 

धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर बेटी ईशा देओल ने भी कमेंट कर पापा को चियर किया और लिखा लव यू.

हालांकि इसके कुछ देर बाद ही धर्मेंद्र ने एक पोस्ट और किया, जिसमें उन्होंने स्मिता पाटिल की फोटो शेयर की. 

दिवंगत एक्ट्रेस की फोटो पर उर्दू से कुछ लिखा हुआ था. लेकिन इसी के साथ एक्टर ने कुछ लाइन्स और लिखी. 

एक्टर ने लिखा- फासलों का एहसास तब हुआ, जब मैंने कहा ठीक हूं और उसने मान लिया, रूह से लिखा परवीन का, मैंने हमेशा रूह से पढ़ा. 

यूजर्स को धर्मेंद्र की चिंता हो गई है कि अचानक वो स्मिता पाटिल को क्यों याद कर रहे हैं. वहीं वो उदास क्यों हैं.