बॉलीवुड लेजेंड धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल 18 जून को शादी करने वाले हैं. उनकी शादी के सेलिब्रेशन की शुरुआत हो चुकी है.
करण की शादी का जश्न शुरू
हाल ही में करण देओल का उनकी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य संग रोका हुआ है. इस सेरेमनी में परिवार संग कई मेहमानों ने शिरकत की थी.
रिपोर्ट्स की मानें तो आज करण और द्रिशा की हल्दी और मेहंदी की रस्म होने वाली है. इससे पहले दादा धर्मेंद्र पोते से मिलने पहुंचे हैं.
धर्मेंद्र को बुधवार देर रात करण देओल के घर पहुंचते देखा गया. पोते की शादी की रस्मों से पहले वो उनसे मिलने आए थे.
धर्मेंद्र ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि वो पोते के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल नहीं होंगे. इसका बड़ा कारण भी उन्होंने दिया था.
धर्मेंद्र का कहना था कि वो सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बनेंगे क्योंकि उनके वहां होने से बच्चे खुलकर एन्जॉय नहीं कर पाएंगे. लेकिन लगता है कि अब उनका मन पलट गया है.
करण देओल के घर के बाहर धर्मेंद्र को देखा गया. ऐसे में माना जा रहा है कि वो पोते के प्री-वेडिंग फंक्शंस का हिस्सा बन सकते हैं.
करण देओल और द्रिशा आचार्य 18 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की रोका सेरेमनी में सनी देओल को नाचते देखा गया था.
बेटे की शादी से सनी देओल बेहद खुश हैं. देओल परिवार में जश्न का माहौल है. सब करण की खुशी में शामिल हो रहे हैं.