75 की हुईं हेमा, जश्न में डूबे धर्मेंद्र ने बजाई तालियां, पत्नी संग शेयर किया रोमांटिक मोमेंट

17 OCT 2023

Credit: Yogen Shah

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी 75 साल की हो गई हैं. 16 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने धूमधाम से अपने बर्थडे का जश्न मनाया.

हेमा-धर्मेंद्र के प्यार पर फिदा फैंस

हेमा मालिनी की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. सलमान खान, रानी मुखर्जी, रेखा, शिल्पा शेट्टी जैसे कलाकार हेमा को विश करने पहुंचे. 

श्वेता तिवारी 

हेमा के बर्थडे बैश से कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. लेकिन एक वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है, जिसमें पत्नी हेमा के 75वें बर्थडे पर धर्मेंद्र अपनी ड्रीम गर्ल के साथ रोमांटिक मोमेंट शेयर करते दिखे. 

श्वेता तिवारी 

हेमा ने जब स्टेज पर केक काटा तो धर्मेंद्र भी एक्ट्रेस के साथ रहे. धर्मेंद्र ने खूब तालियां बजाईं और पत्नी के जन्मदिन का जश्न मनाया. 

श्वेता तिवारी 

वीडियो में हेमा मालिनी धर्मेंद्र को प्यार से केक खिलाते हुए भी दिखाई दीं. इस मोमेंट ने फैंस के दिल को खुशी से गदगद कर दिया. 

श्वेता तिवारी 

केक कटिंग के समय हेमा और धर्मेंद्र के साथ स्टेज पर उनकी दोनों बेटियां ईशा, अहाना और दोनों दामाद भी मौजूद रहे.

श्वेता तिवारी 

हेमा ने अपनी बेटी, दामाद और पति धर्मेंद्र संग अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट किया. लेकिन पार्टी में धर्मेंद्र के बेटे सनी और बॉबी नहीं दिखे. 

श्वेता तिवारी 

हेमा की बर्थडे पार्टी में फैंस की नजरें सनी-बॉबी को ढूंढती रह गईं, लेकिन दोनों पार्टी से मिसिंग रहे. ऐसे में कई यूजर्स वायरल वीडियो पर कमेंट करके पूछ रहे हैं कि क्या सनी-बॉबी को इनवाइट नहीं किया था.

श्वेता तिवारी 

हेमा की पार्टी में सनी-बॉबी का ना पहुंचना इसलिए भी शॉकिंग है, क्योंकि गदर 2 के समय धर्मेंद्र के दोनों परिवार एक दूसरे को सपोर्ट करते दिखे थे.

श्वेता तिवारी 

ईशा ने भाई सनी की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जबकि हेमा ने भी सनी की खूब तारीफ की थी. ऐसे में अब सनी-बॉबी हेमा की बर्थडे पार्टी से क्यों गायब रहे, ये तो देओल परिवार ही बता सकता है. 

श्वेता तिवारी