'मेरा दिल रो रहा है...', पहलगाम हमले से दर्द में धर्मेंद्र, हुए इमोशनल, बोले- क्रूरता के लिए...

26 Apr 2025

Credit: Instagram

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. हर किसी के दिल में आक्रोश है. लोग एक्शन की मांग कर रहे हैं.

हमले से दुखी धर्मेंद्र

आतंकी हमले पर बॉलीवुड सितारे भी अपना दर्द बयां कर रहे हैं. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का भी पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्शन सामने आया है.

हमले के चार दिन बाद धर्मेंद्र ने पोस्ट शेयर करके बताया कि उनका दिल रो रहा है. वो शांति की प्रार्थना करते हैं. 

धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक पुरानी ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटो शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- मुझे अमानवीयता से नफरत है. 

पहलगाम में हुई क्रूरता के लिए मेरा दिल रो रहा है. मैं पूरी दुनिया में शांति, प्रेम और मानवता के लिए प्रार्थना करता हूं. 

धर्मेंद्र की पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आपकी आवाज में वही गूंज है जो दिलों को झकझोर देती है, धरती फिर रोई है धर्मेंद्र जी… शहीदों को सलाम, और इस दर्द का जवाब जरूर मिलेगा.

देश के लिए धर्मेंद्र की इस इमोशनल पोस्ट पर उनके दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल ने भी रिएक्ट किया है. सनी-बॉबी ने पोस्ट पर हार्ट इमोजी बनाकर पिता को प्यार दिया है.