फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

27 जून 2023

में

'नम थीं आंखें मेरी-दम घुट रहा...', पोते की शादी में इमोशनल हुए धर्मेंद्र

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र 87 साल की उम्र में भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने पोते करण देओल की शादी का जोरों-शोरों से जश्न मनाया.

दिल छू लेगी धर्मेंद्र की कविता

पोते की शादी में धर्मेंद्र ने अपने शायराना अंदाज से महफिल लूट ली. धर्मेंद्न ने अनुपम खेर और राज बब्बर को अपनी लिखी नज्म की कुछ लाइनें सुनाईं. 

इस खास पल को अनुपम खेर ने अपने कैमरे में कैद किया और अब फैंस के साथ धर्मेंद्र की खूबसूरत कविता को शेयर किया है.

यकीन मानिए धर्मेंद्र की इमोशनल कविता फैंस के दिल को छू रही है. धर्मेंद्र की कविता की कुछ लाइनें थीं- मैं अपने कमरे में गुमसुम उदास बैठा था. देख उदास मुझे, बैचेन सोच मेरी, ले गई मुझे मेरे गांव की गली.

'फिर आया झोंका जो बिछड़ी यादों का...उड़ता जर्रा-जर्रा मेरी धरती का...चुप थी मां, मैं खामोश था...दम घुट रहा था खामोशी का.'

'सुलगती ममता ने फिर चुप्पी तोड़ी. अब और ना तड़पा...आ मेरे बच्चे गले लग जा.'

कविता की कुछ पंक्तियां जो दिल को छू गईं..वो हैं- नम थीं आंखें मेरी, आंसू उनके भी बहने लगे. फिर स्कूल जाते बच्चों में खुद को देख लिया. 

धर्मेंद्र कविता सुनाते-सुनाते काफी इमोशनल होते दिखे. फैंस धर्मेंद्र की कविता और अंदाज पर दिल हार रहे हैं.

अनुपम खेर भी एक्टर के मुरीद हो गए हैं. अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा- धरम जी अपनी लिखी हुई नज्म (कविता) की कुछ लाइनें गुनगुना रहे थे. जो मेरे और राज बब्बर जी के दिलों की गहराई को छू रही थीं.

फैंस धर्मेंद्र को लेजेंड बता रहे हैं. पूरी कविता आप यहां दिए गए वीडियो में सुन सकते हैं.