29 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की प्रेम कहानी चाहनेवालों की फेवरेट हुआ करती थी. एक दूसरे के प्यार में पड़ने के बाद दोनों से शादी की थी. हालांकि धर्मेंद्र तब पहले से शादीशुदा थे.
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से साफ मना कर दिया था. ऐसे में एक्टर ने शादीशुदा होते हुए हेमा से दूसरी शादी की और अपने दोनों परिवारों को अलग रखा.
लेखक राजीव विजयकर ने धर्मेंद्र की जिंदगी पर 'धर्मेंद्र: नॉट जस्ट अ ही मैन' किताब लिखी थी. इसमें उन्होंने प्रकाश की तारीफ करते हुए उन्हें बढ़िया होममेकर बताया था.
साथ ही राजीव ने बताया कि प्रकाश कौर को पति धर्मेंद्र की दूसरी फैमिली की चिंता भी थी. इतना ही नहीं, हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल की शादी से पहले प्रकाश भी उनके लिए अच्छा दूल्हा ढूंढ रही थीं.
साल 2012 में ईशा ने भरत तख्तानी से शादी रचाई थी. हालांकि इससे पहले उनके परिवार के साथ-साथ प्रकाश कौर ने भी उनकी शादी के लिए अच्छे लड़के तलाशे थे.
ये बात और है कि ईशा और भरत की शादी में प्रकाश और उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल शामिल नहीं हुए थे. यही 2023 में करण देओल की शादी में हेमा मालिनी और उनके बच्चों ने भी किया.
हेमा मालिनी की जिंदगी पर लिखी किताब 'हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में ईशा ने बताया था कि प्रकाश कौर संग उनकी पहली और आखिरी मुलाकात कैसी थी.
ईशा ने बताया था, 'मैंने उनके पैर छुए और मुझे आशीर्वाद देने के बाद वो चली गई थीं.' वहीं हेमा मालिनी ने बताया था कि उन्होंने प्रकाश के बारे में बात नहीं की है, लेकिन वो उनकी बहुत इज्जत करती हैं.