लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र अपने पोते की शादी से बेहद खुश हैं. उन्होंने करण के वेडिंग फंक्शन में खूब डांस किया.
धर्मेंद्र ने पोस्ट में क्या लिखा?
पोते की शादी पर एक्टर का पहला पोस्ट सामने आया है. धर्मेंद्र ने सभी फैंस का दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया है.
एक्टर ने अपनी दो थ्रोबैक फोटोज के साथ ट्वीट कर लिखा- दोस्तों आप सभी का करण की मैरिज सेरेमनी के लिए बधाई देने का शुक्रिया.
धर्मेंद्र के ट्वीट पर लोगों ने प्यार लुटाया. किसी ने शादी में एक्टर के लुक की तारीफ की. कोई उनके डांस वीडियो री-शेयर करता दिखा.
करण की शादी से धर्मेंद्र की उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर संग फोटो वायरल हुई. दोनों सालों बाद एकसाथ दिखे.
धर्मेंद्र और प्रकाश ने मिलकर पोते और उसकी दुल्हन को आशीर्वाद दिया. धर्मेंद्र को उनकी पहली पत्नी संग देख लोग बेहद खुश हुए.
दोनों की साथ में एक आइकॉनिक फोटो है. धर्मेंद्र ग्लास हाथ में लेकर चियर्स कर रहे हैं और प्रकाश कौर उन्हें देखकर मुस्कुरा रही हैं.
पोते की शादी में धर्मेंद्र और प्रकाश ने पूरी लाइमलाइट लूटी. 1954 में धर्मेंद्र और प्रकाश की शादी हुई थी. तब एक्टर ने बॉलीवुड में कदम नहीं रखा था.
इस शादी से उनके 4 बच्चे हैं. दो बेटे और दो बेटियां. फिल्मों में आने के बाद धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हुआ और दोनों ने शादी की.
हेमा से शादी के लिए एक्टर ने प्रकाश को तलाक नहीं दिया. एक्टर के दो परिवार हैं, दोनों ही एक-दूसरे से दूरी बनाए रखते हैं.