'गदर 2' की सक्सेस पर साथ आए चारों बच्चे, इमोशनल हुए धर्मेंद्र, बोले- दुआ कुबूल हुई

13 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस को फुल एन्जॉय कर रहे हैं. खूब खुश भी हैं.

बच्चों को साथ देख कुश हैं धर्मेंद्र

फैन्स का फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिख रहा है. 83 करोड़ से भी ज्यादा की यह फिल्म कमाई कर चुकी है.

बहन ईशा देओल ने भी भाई को सपोर्ट करते हुए 'गदर 2' की स्क्रीनिंग रखी थी. 

इसपर बॉबी देओल और अहाना देओल भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. पैपराजी को साथ में खूब पोज भी दिए थे. 

धर्मेंद्र, अपने चारों बच्चों को साथ देखकर बहुत खुश हैं. उन्होंने इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.

धर्मेंद्र ने लिखा- दोस्तों में आप सभी से बहुत प्यार करता हूं. आपने 'गदर 2' को इतना सक्सेसफुल बनाया.

"साथ रहना भी एक बहुत बड़ी दुआ है." धर्मेंद्र के बच्चे सनी, बॉबी, अहाना और ईशा साथ में नजर आ रहे हैं. 

ईशा ने 'गदर 2' को प्रमोट करते हुए जो पोस्ट शेयर की थी, उसमें लिखा था- बॉक्स ऑफिस पर शेर दहाड़ेगा.

"फिल्म खूब सक्सेसफुल होगी, यही उम्मीद है." सनी ने भी बहन ईशा पर जमकर प्यार लुटाया है.