जब ईशा देओल से बोला एक्टर, एक्ट‍िंग छोड़ दो फ‍िर करूंगा शादी

24 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल को उनके करियर के शुरुआती दिनों में कई लोगों ने पसंद किया.

ईशा को मिला प्रपोजल

लेकिन एक बार उन्हें ऐसा शादी का प्रपोजल मिला, जिसे वो आज भी याद कर खूब हंसती हैं. 

ईशा ने बताया था कि एक बार एक को-स्टार ने उनसे शादी की इच्छा जताई थी. साथ ही एक शर्त भी रखी थी. 

ईशा ने एक्टर का नाम लेते हुए बताया- मैंने तब करियर की शुरुआत ही की थी. और उसने मुझे प्रपोज किया.  

उसने कहा हम शादी कर लेते हैं, एक्टिंग छोड़ दो. मैं समझ नहीं पाई थी क्या करूं. 

मैं घर आई और मम्मी को पूरी कहानी बताई. लेकिन मम्मी ने कहा वो तो बहुत स्वीट है. 

इसी के साथ ईशा ने बताया कि अब उस एक्टर से उनकी दोस्ती नहीं है. क्योंकि एक्ट्रेस के मना कर देने पर उसका दिल टूट गया था.  

ईशा ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में कोई मेरे दिल से पूछे से की थी. इस फिल्म में उनके साथ आफताब शिवदसानी थे. 

ईशा ने साल 2012 में अपने बचपन के दोस्त भरत तख्तानी से शादी की. दोनों के दो बच्चे हैं - राध्या और मिराया.