देओल परिवार के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहा. सनी देओल के लाडले बेटे करण देओल ने द्रिशा आचार्य से शादी कर ली है.
करण-द्रिशा की शादी में धर्मेंद्र
करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. करण की बारात भी देखने लायक थी. इसके कई वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं.
करण की बारात में पूरा देओल परिवार शामिल हुआ. यहां उनके दादा धर्मेंद्र भी खुशमिजाज अंदाज में नजर आए. इतनी ही नहीं बारात में धर्मेंद्र ने डांस भी किया.
बारात के वीडियो में धर्मेंद्र को ढोल पर कदम थिरकाते हुए देखा जा सकता है. उनके साथ बेटे बॉबी देओल भी नाचते दिखे.
वीडियो- विरल भयानी
अपनी दुल्हनिया द्रिशा आचार्य को लेने के लिए करण देओल घोड़ी पर गए थे. उनकी कई फोटोज और वीडियो वायरल हैं, जिनमें उनकी बारात को देखा जा सकता है.
बेटे की बारात में सनी देओल व्हाइट और ग्रीन शेरवानी पहने नजर आए. उन्होंने लाल पगड़ी बांधी थी. सनी देओल को फैंस ढेरों बधाइयां दे रहे हैं.
अब करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी संपन्न हो चुकी है. दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गए हैं. देओल और आचार्य परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है.
वीडियो- विरल भयानी
करण देओल ने अपनी शादी की ऑफिशियल फोटोज को शेयर कर दिया है. तस्वीरों में मंडप में बैठे दूल्हा-दुल्हन बेहद प्यारे लग रहे हैं.
हमारी ओर से करण देओल और द्रिशा आचार्य को शादी की ढेरों बधाई!