नातिन की शादी में नाचे 88 के धर्मेंद्र, हाथ में ड्रिंक लेकर खुशी से झूमे, फैंस बोले- वाह पाजी

13 Feb 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया किंग हैं. अक्सर ही उनका मस्तमौला अंदाज देखने को मिलता है, जिसके फैंस दीवाने हैं.

धर्मेंद्र का डांस वायरल

धर्मेंद्र ने इस बार अपना एक वीडियो शेयर किया है, जहां वो हाथ में ड्रिंक लिए खुशी से झूमते-नाचते दिख रहे हैं. 

मौका था उनकी नातिन निकिता की शादी का, जिसमें उन्होंने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और खूब एंजॉय किया. 

धर्मेंद्र अपने यूजुअल अंदाज में दिख रहे हैं. उन्होंने ब्राउन डेनिम शर्ट पहनी है. इसके साथ गोल टोपी मैच की है. 

एक्टर का ये खुशनुमा वीडियो देख कपिल शर्मा भी उनके मुरीद हो गए. उन्होंने कमेंट किया- वाह पाजी. वहीं पोते करण देओल ने लिखा- लव यू.

धर्मेंद्र पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं और लिख रहे हैं- अरे वाह धरम पाजी आप मस्त हो. आप हमेशा ऐसे ही खुश रहो. 

वहीं कई लोग धर्मेंद्र के हाथ में सॉफ्ट ड्रिंक का गिलास देख चुटकी ले रहे हैं- आपको गलत गिलास किसने दिया. 

निकिता धर्मेंद्र की बड़ी बेटी अजिता की छेटी बेटी हैं, जो युनाइटेड स्टेट्स,  कैलिफॉर्निया में रहती हैं. वो प्रोफेशनल डेंटिस्ट हैं. 

निकिता की शादी में अभय देओल, बॉबी देओल, करण देओल समेत पूरा परिवार शामिल हुआ था. इसकी तस्वीरें अभय ने अपने इंस्टा पर शेयर की थी.