जब रामानंद ने बजाई बांसुरी, धुन पर नाचे धर्मेंद्र, नहीं देखी होगी ऐसी तस्वीर

9 जून 2023

फोटो सोर्स: सागर वर्ल्ड

फिल्म 'आदिपुरूष' की चर्चा जोरो शोरों से चल रही है. ऐसे में एक्टर धर्मेन्द्र और रामनंद सागर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

रामानंद-धर्मेंद्र की अनदेखी फोटो

इस फोटो में रामनंद सागर बांसुरी बजा रहे हैं, तो वहीं धर्मेन्द्र बांसुरी की धुन पर नाच रहे हैं.

रामनंद सागर को उनके लोकप्रिय धारावाहिक 'रामायण' और 'महाभारत' के लिए जाना जाता है.  

यह फोटो उस समय की है जब धर्मेन्द्र, रामनंद सागर की फिल्म 'आंखे' की शूटिंग कर रहे थे. 

रामनंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर यह फोटो पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में उन्होने इस किस्से का जिक्र किया था.

हिन्दू ग्रंथ 'रामायण' पर सबसे पहला धारावाहिक रामनंद सागर ने ही बनाया था, जो उस वक्त काफी लोकप्रिय हुआ था. 

इसलिए जब भी 'रामायण' पर कोई फिल्म या सीरियल बनाया जाता है, तो रामनंद सागर की 'रामायण' का जिक्र जरूर होता है

ऐसे में जब भगवान राम पर बनी फिल्म 'आदिपुरूष' रिलीज होने वाली है, तो एक बार फिर रामनंद सागर के धारावाहिक 'रामायण' की चर्चा होने लगी है.

'आदिपुरुष' फिल्म 19 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें प्रभास ने राम और कृति सेनन ने सीता का रोल प्ले किया है.

वहीं 1987 में आए रामनंद सागर के सीरियल रामायण में अरूण गोविल ने राम और दीपिका चिखलिया ने सीता का किरदार निभाया था. 

अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या आदिपुरूष दर्शकों के दिल में वो जगह बना पाएगी, जो रामनंद सागर की रामायण ने बनाई थी.