फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सनी देओल के लाडले बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण देओल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. करण की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं.
पोते की शादी से खुश धर्मेंद्र
करण की शादी के लिए धर्मेंद्र का जुहू वाला बंगला दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. पोते की वेडिंग को लेकर धर्मेंद्र बेहद खुश हैं.
धर्मेंद्र ने अब पहली बार अपने पोते करण की शादी की खबरों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने ईटाइम्स संग बातचीत में शादी को भी कंफर्म किया.
धर्मेंद्र ने कहा- लंबे समय बाद परिवार में शादी हो रही है. धर्मेंद्र ने होने वाले दूल्हे और अपने लाडले पोते करण देओल की तारीफ भी की.
एक्टर ने कहा- करण बहुत अच्छा लड़का है. वो बहुत केयरिंग इंसान है. उसको पार्टनर मिल गया...इस बात की काफी खुशी है.
करण की लव स्टोरी पर बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा- पता तो चल जाता है. लेकिन हां उसने पहले अपनी मां को द्रिशा के बारे में बताया था. उसकी मां ने सनी को बताया और सनी ने मुझे बताया.
करण और द्रिशा के रिश्ते को मंजूरी देने पर धर्मेंद्र बोले- मैंने कहा अगर करण को द्रिशा पसंद है, तो बात आगे बढ़ाओ.
'मैं द्रिशा से मिला था. मुलाकात मेरे घर पर ही हुई थी. वो बहुत सेंसिबल और खूबसूरत लड़की है. वो एक अच्छी फैमिली से ताल्लुक रखती है.'
'मैं करण और द्रिशा के लिए काफी खुश हूं. मेरा आशीर्वाद उनके साथ है. देओल परिवार में नए मेहमान का हम स्वागत करते हैं.'
बता दें कि देओल परिवार की होने वाली बहू फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती द्रिशा रॉय हैं. करण और द्रिशा डेटिंग के बाद शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
शादी का जश्न 15 जून से 17 जून तक चलेगा. 18 जून को कपल सात फेरे लेकर एक दूजे का हाथ थामेगा. शादी में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं.