फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 1980 में इंटीमेट वेडिंग की थी. शादी के एक साल बाद हेमा ने बड़ी बेटी ईशा देओल को जन्म दिया.
जब धर्मेंद्र ने बुक किया पूरा हॉस्पिटल
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के फैंस को ये बात पता है. पर अगर कुछ नहीं पता है, तो वो ये कि हेमा की पहली डिलीवरी के वक्त धर्मेंद्र ने पूरा हॉस्पिटल बुक कर लिया था.
'जीना इसी का नाम है' शो पर हेमा मालिनी की फ्रेंड नीतू कोहली ने इस किस्से का जिक्र किया था.
नीतू ने बताया, 'जब ईशा का जन्म होने वाला था, तो किसी को नहीं पता था कि हेमा जी प्रेग्नेंट हैं. इसलिए धरम जी ने पूरा हॉस्पिटल बुक कर लिया.'
'ये नर्सिंग होम था, जिसमें 100 कमरे थे. उन्होंने ईशा के जन्म से पहले नर्सिंग होम के पूरे 100 कमरे बुक कर लिए थे.'
नीतू कोहली ने कहा कि 'उस समय ये किसी को नहीं पता था कि एक्शन स्टार ने ऐसा किया है.'
हेमा ने अपनी बायोग्राफी Hema Malini: Beyond The Dream Girl में बताया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान धर्मेंद्र की मां सवांत कौर काफी सपोर्टिंग थीं.
हालांकि, धर्मेंद्र से शादी के बाद हेमा मालिनी ने सम्मान के साथ उनकी पहली फैमिली से दूरी बना ली थी.