लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अपने रोल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. मूवी में एक्टर ने शबाना संग लिपलॉक किया था.
धर्मेंद्र से मिले आमिर खान
धर्मेंद्र की सोशल मीडिया पर फोटो सामने आई है. जिसमें वे आमिर खान और उनके बेटे आजाद संग नजर आ रहे हैं. तस्वीर में बॉबी देओल भी दिखते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये तस्वीरें हाल की हैं. धर्मेंद्र से मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ने मुलाकात की. तस्वीर में स्टार्स को साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
बॉबी, धर्मेंद्र और आमिर खान को एक फ्रेम में देखना फैंस के लिए ट्रीट से कम नहीं है. फोटो में आमिर के बेटे आजाद बेहद क्यूट नजर आते हैं.
यूजर्स कमेंट्स सेक्शन में देओल फैमिली को गदर 2 की सक्सेस की बधाई दे रहे हैं. धर्मेंद्र शर्ट, पैंट और कैप में कूल लगे. वहीं बॉबी और आमिर खान कैजुअल लुक में दिखे.
धर्मेंद्र पिछले दिनों अपने बेटे सनी की मूवी गदर 2 की स्क्रीनिंग में देखे गए थे. वहां उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर भी पहुंची थीं.
बात करें गदर 2 की तो, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने 5 दिनों में 200 करोड़ क्लब में एंट्री पा ली है.
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 22 साल बाद सिनेमाघरों में आई. लोगों के बीच गदर 2 का क्रेज देखने को मिलता है.
सनी की फिल्म गदर 2 की सफलता से पूरा देओल परिवार खुश है. सनी की बहनों ईशा और अहाना देओल ने भी भाई की फिल्म देखी.