फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

27 जून 2023

में

मिस इंडिया हैं धर्मेंद्र की ये बहू, फिल्मों में किया राज, सनी देओल की ग्लैमरस भाभी को देखा?

सनी देओल के बेटे करण देओल की जब से शादी हुई है, तभी से पूरी देओल फैमिली लाइमलाइट में बनी हुई है.

कौन है ये एक्ट्रेस?

करण-द्रिशा की शादी के फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, लेकिन इसी बीच धर्मेंद्र की एक मशहूर एक्ट्रेस दीप्ति भटनागर संग तस्वीर वायरल हो रही हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस दीप्ति भटनागर देओल खानदान की बहू हैं. आप सोच रहे होंगे कैसे? चलिए जानते हैं...

एक्ट्रेस दीप्ति भटनागर ने धर्मेंद्र के कजिन वीरेंद्र के बेटे रणदीप आर्या से शादी रचाई है. इस रिश्ते से दीप्ति धर्मेंद्र की भी बहू हुईं. 

दीप्ति भटनागर, सनी और बॉबी देओल की रिश्ते में भाभी लगती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीप्ति 18 साल की उम्र में मिस इंडिया का ताज जीत चुकी हैं. 

मिस इंडिया बनने के बाद एक्टिंग में करियर बनाने के लिए वो मुंबई शिफ्ट हो गई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने 22 साल की उम्र में अपना घर खरीद लिया था. 

एक्ट्रेस को पहचान दूरदर्शन के शो यात्रा से मिली थी. उनका ये शो काफी पॉपुलर हुआ था. उन्होंने कई सालों तक मॉडलिंग भी की.

टीवी के अलावा उन्होंने फिल्मों में भी काम किया. दीप्ति ने 1995 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस  कालिया, कहर, हम तुमपे मरते हैं, गंगा की कसम और आमिर खान की मन फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं.

दीप्ति को आखिरी बार साल 2004 में स्क्रीन पर देखा गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हैं.

दीप्ति भटनागर अब एक प्रोड्यूसर बन चुकी हैं. वो अब फिल्मों और सीरियल को प्रोड्यूस करती हैं. करण-द्रिशा की शादी में भी उन्हें देखा गया था.