87 साल के धर्मेंद्र ने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में लिपलॉक सीन देकर फैंस के होश उड़ा दिए.
लिपलॉक सीन पर क्या बोले धर्मेंद्र?
धर्मेंद्र-शबाना आजमी के Kissing सीन को लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चे हुए. फैंस ने एक्टर के रोमांटिक सीन को पसंद किया, तो कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया.
फिल्म में किसिंग सीन देने पर धर्मेंद्र का रिएक्शन भी सामने आया था, लेकिन उनके 'मौका पे चौका' वाले बयान का कुछ लोगों ने गलत मतलब निकाल लिया था.
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, अब धर्मेंद्र ने एक बार फिर अपने किसिंग सीन और मौका पे चौका वाले बयान पर सफाई दी है.
एक्टर ने कहा- KISS पर कमेंट करने जैसा कुछ भी नहीं था. मैंने कोई कमेंट नहीं किया था.
'मैंने ये कहा था कि मैं मौका लगने पर आज भी चौका मार देता हूं. मैं उस समय करण जौहर की फिल्म के बारे में बात कर रहा था कि लोगों ने किस तरह मेरे रोल को पसंद किया.'
धर्मेंद्र ने कहा कि इंटीमेट सीन्स करने में उन्हें हमेशा से शर्म आती है.कैमरे पर शर्ट उतारने पर भी वो शरमा जाते हैं.
धर्मेंद्र बोले- मेरी हमेशी से अच्छी फिजिक्स थी. लेकिन शर्ट अतारने में मुझे बहुत शर्म आती थी.
'मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आप जितना कम रिवील करेंगे, ऑडियंस का अटेंशन उतना ही ज्यादा मिलेगा. मेरे बेटों को भी मेरे शरमाने वाली आदत लग गई है.'
धर्मेंद्र की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम' कहानी की बात करें तो फिल्म को दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट साबित हुई है.