डायरेक्टर के सामने मजबूर करोड़पति एक्टर, तिरुपति की सड़कों पर मांगी भीख, आखिर क्यों?

20 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

तमिल सिनेमा का बड़ा नाम, एक्टर धनुष की नई फिल्म 'कुबेर' रिलीज हो गई है. इस फिल्म में उन्हें एक भिखारी के रोल में देखा गया है, जो जिंदगी की मुश्किलों का सामना कर आगे बढ़ता है.

धनुष ने मांगी भीख

धनुष ने अपने इस रोल को परफेक्ट तरीके से निभाने के लिए काफी मेहनत की थी. यहां तक कि उन्होंने तिरुपति की सड़कों में अपने किरदार में भीख भी मांगी थी.

हैदराबाद में फिल्म 'कुबेर' का प्री-रिलीज इवेंट हुआ था. यहां धनुष ने डायरेक्टर शेखर कम्मुला के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने डायरेक्टर के नाम और रिपुटेशन पर भरोसा करते हुए फिल्म को तुरंत हां कह दी थी.'

'लेकिन अंत में उन्होंने मुझसे तिरुपति की सड़कों पर भीख मंगवा दी. कुबेर मेरी 51वीं तमिल फिल्म है और सर के बाद दूसरी तेलुगू फिल्म है. शेखर सर ने मुझे फिल्म सर से पहले कुबेर ऑफर की थी.

इवेंट में धनुष की बात सुनकर डायरेक्टर शेखर कम्मुला हंसते और तालियां बजाते नजर आए. इससे पहले धनुष ने बताया था कि उन्होंने घंटों तक एक खत्ते (डंपयार्ड) में शूटिंग की थी.

Pippi Pippi Dum Dum Dum गाने के लॉन्च पर धनुष ने कहा था, 'दुनिया के अलग हिस्से को देखना, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा है... आप हमेशा अपने कम्फर्ट जोन में होते हैं. आप बचे हुए हैं. मैं सिंपल जड़ों से आया हूं.'

फिल्म 'कुबेर' में धनुष के साथ रश्मिका मंदाना, जिम सरभ और नागार्जुन ने काम किया है. इस फिल्म में CBFC की तरफ से 19 कट लगाने के बाद रिलीज किया गया.