20 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

ससुर रजनीकांत के पड़ोसी बने धनुष, पैरेंट्स को तोहफे में दिया 150 करोड़ का बंगला

धनुष ने खरीदा घर

साउथ सुपरस्टार धनुष अपनी फिल्म  'वाथी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. धनुष की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. वहीं दूसरी ओर सोमवार को साउथ एक्टर के फैंस को नया सरप्राइज मिला. 

असल में साउथ सुपरस्टार धनुष ने आलीशान घर खरीदा है. धनुष का न्यू लैविश हाउस चेन्नई के पोएस गार्डन के पास है, जिसे उन्होंने अपने पेरेंट्स को तोहफे में दिया है. 

धनुष और उनका पूरा परिवार अब नए घर में साथ रहने वाला है. निर्देशक सुब्रमण्यम शिवा ने सोशल मीडिया पर एक्टर के न्यू हाउस की फोटोज शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है. 

तस्वीरों में धनुष लुंगी और शर्ट में नजर हैं. वहीं निर्देशक सुब्रमण्यम शिवा, धनुष के माता-पिता को नए घर का तोहफा देते हुए नजर आ रहे हैं. सभी के चेहरे पर नए घर की खुशी झलक रही है. 

पोएस गार्डन के पास ही रजनीकांत का घर भी है. पहले धनुष अपने ससुर के दिल के करीब थे और अब घर के करीब भी आ गए. खैर, अब आते हैं असली बात पर और जानते हैं कि धनुष के नए घर की कीमत क्या है. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनुष के नए घर की कीमत 150 करोड़ रुपये है. तस्वीरों से अंदाजा लग रहा है कि धनुष का आश‍ियाना डुप्लेक्स हवेली है, जिसमें लैविश लाइफ की हर सुविधा मौजूद होगी. 

निर्देशक सुब्रमण्यम शिवा ने धनुष के घर की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, मेरे छोटे भाई धनुष का नया घर मंदिर जैसा एहसास करा रहा है. उन्होंने अपने माता-पिता को स्वर्ग जैसे घर दिया है. 

आगे वो लिखते हैं, आप यूंही आगे बढ़ते रहें और ऐसे ही माता-पिता की सेवा करके युव पीढ़ी के लिए प्रेरणा बने रहे हैं. 

धनुष जिस तरह से आगे बढ़ते हुए अपने पेरेंट्स को साथ लेकर चल रहे हैं. वो वाकई सभी के लिए एक मिसाल बन गया है. सुपरस्टार को नए घर की ढेर सारी बधाई.