शादी में देखे बुरे दिन-सही बेइज्जती, तलाक के बाद धनश्री ने बताया कैसी थी चहल संग जिंदगी?

20 Aug 2025

Photo: Instagram/@dhanashree9

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ, एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के चलते चर्चा में हैं. उन्होंने तलाक एक बाद पहली बार अपनी शादी पर बात की है.

धनश्री ने तोड़ी चुप्पी

Photo: Instagram/@dhanashree9

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे पॉडकास्ट में अपनी शादी को याद करते हुए कहा, 'मुझे दुख होता है, असली दुख, वो सही में उलझनों भरी शादी थी. ये दोनों पार्टियों को समझने की जरूरत है.'

Photo: Instagram/@dhanashree9

'इसे मानने, पहचानने की जरूरत है. जब आप शादी करते हैं, तो आपके बीच प्यार होता है. प्यार ही दो लोगों को साथ लाता है. लेकिन जब आप इसे खत्म करते हैं, तो कभी-कभी आपके बीच अविश्वास होता है.'

Photo: Instagram/@dhanashree9

'लेकिन इससे आपको दूसरे की बेइज्जती करने का हक नहीं मिलता. आपको पूरे वक्त दूसरे की इज्जत करनी होती है.' तलाक एक दिन चहल ने 'शुगर डैडी' वाली शर्ट पहनी थी, इसपर भी धनश्री ने बात की.

Photo: Instagram/@dhanashree9

'आप उस दिन किस तरह बर्ताव करते हैं, वो दिखाता है कि आप असल में कैसे इंसान हैं. शादी में जाहिर है कि कुछ अच्छे दिन होते हैं और कुछ बुरे दिन होते हैं.'

Photo: Instagram/@dhanashree9

'लेकिन जब ये खत्म होती है तो इसका मतलब होता है कि बुरे दिन सही में बहुत बुरे थे. और उस वक्त आपका इसे लेकर मैच्योर होना जरूरी है.'

Photo: Instagram/@dhanashree9

अपनी टी-शर्ट को लेकर राज शमानी की पॉडकास्ट में चहल ने कहा था कि उन्हें एक मैसेज देना था और वो उन्होंने दिया. दूसरी तरफ से कुछ ऐसा हुआ था, जिसे लेकर उन्होंने सोचा कि अब जो उन्हें करना है वो करेंगे.

Photo: Instagram/@dhanashree9