5 May 2024
PHOTO: Instagram @dhanashree9
डांसर-सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर धनश्री वर्मा 2020 में इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग शादी के बंधन में बंधी थीं.
PHOTO: Instagram @dhanashree9
2025 में जब इनके तलाक की खबर सामने आई, तो हर कोई शॉक रह गया. राज शमानी के पाडकॉस्ट में चहल ने धनश्री से तलाक की वजह बताई.
PHOTO: Instagram @dhanashree9
उन्होंने Be Your Own Sugar Daddy वाली वायरल टी-शर्ट पर भी बात की. कहा कि वो टी-शर्ट के जरिए मैसेज देना चाहते थे, जो उन्होंने दे दिया.
PHOTO: Instagram @dhanashree9
धनश्री ने चहल के दावों का सीधा जवाब तो नहीं दिया, लेकिन उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बहुत कुछ कह दिया है. हाल ही में धनश्री दुबई पहुंचीं, जहां से उन्होंने खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
PHOTO: Instagram @dhanashree9
वो कैप्शन में लिखती हैं- बहुत समय बाद दुबई वापस आई हूं. यहां पली-बड़ी हूं, तो ढेर सारी यादें जुड़ी हैं इस शहर से. देख के अच्छा लगा कि ये शहर कितना बदल गया है.
PHOTO: Instagram @dhanashree9
'बहुत अच्छा और दिल छू लेने वाला अनुभव रहा. खास बात ये भी रही कि मुझे एक सुंदर हिंदू मंदिर जाने का मौका मिला.'
PHOTO: Instagram @dhanashree9
'अपनी तरक्की, अपनी जड़ों और इस दोबारा जुड़ाव के लिए दिल से शुक्रगुजार हूं.'
PHOTO: Instagram @dhanashree9
धनश्री जिस तरह बिंदास होकर दुबई घूम रही हैं और वहां की लैविश लाइफ एंजॉय कर रही हैं. उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो Ex हसबैंड को मैसेज दे रही हैं कि वो अकेले होकर भी अच्छी लाइफ जी सकती हैं.
PHOTO: Instagram @dhanashree9