Ex हसबैंड चहल पर धनश्री का कमेंट, 'शुगर डैडी' टी-शर्ट देख थीं शॉक्ड, बोलीं- व्हाट्सएप कर देता...

20 AUG 2025

Photo: Instagram @dhanashree9

धनश्री वर्मा का क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग तलाक हो चुका है. उन्होंने एक पॉडकास्ट में टूटी शादी पर रिएक्ट किया है. तलाक पर अपनी चुप्पी तोड़ी.

चहल पर धनश्री का कमेंट

Photo: Instagram @dhanashree9

धनश्री ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए. चहल की शुगर डैडी वाली वायरल टी-शर्ट पर भी उन्होंने रिएक्ट किया है.

Photo: Instagram @dhanashree9

तलाक की प्रक्रिया के दौरान चहल ने एक टी-शर्ट पहनी थी. जिसपर लिखा था- 'Be Your Own Sugar Daddy'. इस कोट को धनश्री पर तंज माना गया था.

Photo: Instagram @dhanashree9

इस पर धनश्री ने कहा- वो कोर्ट रूम से मुझसे पहले निकल गए थे. तब तक इस टी-शर्ट एपिसोड के बारे में मैं नहीं जानती थी. क्योंकि उस वक्त मैं कोर्ट के अंदर ही थी.

Photo: Instagram @dhanashree9

''मैंने बैक डोर से एग्जिट ली थी. क्योंकि मैं मीडिया के सामने नहीं आना चाहती थी. मैंने एक सिंपल टी-शर्ट और जीन्स पहनी थी. मैं गाड़ी में बैठी, खुद को संभालने की कोशिश कर रही थी.''

Photo: Instagram @dhanashree9

''मुझे पता चलता कि क्या हुआ है, इससे पहले लोग मुझे जज करने लगे. उस टी-शर्ट स्टंट की वजह से मुझे दोषी ठहराने लगे. उस वक्त मुझे लगा ये खत्म हो चुका है. कहीं ना कहीं मुझे बुरा लगा.''

Photo: Instagram @dhanashree9

''फिर मैंने सोचा छोड़ो इसे. खत्म करते हैं.  खुद से सवाल किया कि मैं क्यों रो रही थी? उस मोमेंट ने मुझे मोटिवशन दी, मैं हंसकर आगे बढ़ी. इससे मुझे मदद मिली.''

Photo: Instagram @dhanashree9

''जब मैंने फोन देखा तो यकीन नहीं करना चाहती थी. सोच रही थी क्या सच में इसने ऐसा किया है?'' धनश्री से पूछा गया क्या चहल ने टी-शर्ट पर उनके लिए फाइनल मैसेज लिखा था ?

Photo: Instagram @dhanashree9

धनश्री इस सवाल पर पहले तो जोर से हंसीं फिर हैरानी जताते हुए कहा- अरे भाई, व्हाट्सएप ही कर देता. टी-शर्ट क्यों पहनी है?

Photo: Instagram @dhanashree9

धनश्री ने बताया कि कोर्ट में फाइनल फैसला सुनाए जाने से पहले वो इमोशनल थीं. वो सबके सामने रोने लगी थीं. उनका इमोशनल ब्रेकडाउन हुआ था.

Photo: Instagram @dhanashree9