पतली कमर-लंबे बाल, तलाक के बाद बदला धनश्री का अंदाज, किलर मूव्स हुए वायरल

7 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक के चर्चे अभी तक हो रहे हैं. लेकिन दोनों ही सितारे अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ चुके हैं. चहल IPL में बिजी हैं तो वहीं धनश्री बॉलीवुड में नाम कमा रही हैं.

धनश्री का नया अवतार

इस बीच धनश्री का नया आइटम नंबर टिंग लिंग सजना रिलीज हो गया है. राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' के इस गाने में उन्हें जबरदस्त अवतार में डांस करते देखा जा सकता है.

गाने में राजकुमार के किरदार रंजन की बैचलार्स पार्टी में रंग जमाने के लिए आइटम गर्ल बनकर जलवा बिखेरते धनश्री को देखा जा सकता है. उनका अंदाज कातिलाना है.

धनश्री ने अपने नए गाने से BTS फोटोज भी शेयर की हैं. इनमें आप उनकी और राजकुमार राव की मस्ती भी देख सकते हैं. दोनों साथ में हंसते नजर आ रहे हैं.

रेड कटआउट लहंगे और चोली में धनश्री वर्मा के डांसर लुक को पसंद किया जा रहा है. उन्होंने आउटफिट से मैचिंग इयररिंग्स और चूड़ियां पहनी हुई हैं.

धनश्री का नया अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है. बॉलीवुड में उनकी फिल्म 'भूल चूक माफ' के जरिए हो रही है. ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.