15 June 2025
Credit: Credit Name
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग तलाक के बाद धनश्री वर्मा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. एलिमनी लेने पर उन्हें गोल्ड डिगर बोला गया.
दरअसल, तलाक के बाद धनश्री अपनी मां के साथ स्पॉट हुई थीं. तब एक्ट्रेस की मां उनकी तारीफ करती दिखी थीं. धनश्री की मां ने कहा था कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.
धनश्नी के लिए ये बोलने पर सोशल मीडिया पर उनकी मां को भी ट्रोल किया गया था. अब एक्ट्रेस ने अपनी मां की ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है.
ईटाइम्स संग बातचीत में धनश्री बोलीं- कुछ समय पहले मेरी मां ने मेरी तारीफ की थी. वो स्पेशल मोमेंट था. वो पहले से प्लान नहीं था. उन्होंने नेचुरली दिल से तारीफ की थी.
'मैं अपनी फैमिली को एंटरटेनमेंट की दुनिया से अलग रखती हूं, ताकि वो नेगेटिविटी से बचे रहें. आखिर कोई क्यों अपने पेरेंट्स को ऐसी चीज में धकेलना चाहेगा, जिससे उनका कुछ लेना-देना ही नहीं है?'
'मेरी मां ने सिर्फ सच कहा था. उन्होंने कोई पीआर गेम नहीं खेला था. वो बस एक मां हैं, जिन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. कई लोगों ने इस चीज को भी तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिश की.'
'लेकिन मैंने इसका खुद पर, अपने परिवार या काम पर असर नहीं होने दिया. मैं शुरुआत से ट्रोलिंग का सामना कर रही हूं, जब मेरा पहला सॉन्ग वीडियो वायरल हुआ था. '
'मगर लोग अब कहते हैं कि मेरा फेम एक रिश्ते से जुड़ा हुआ है, लेकिन ये सच नहीं है. मैंने पहले ही इंडस्ट्री में अपना नाम बना लिया था.'