युजवेंद्र चहल को भूलीं धनश्री? तलाक की चर्चा के बीच पार्टी में लगाए ठुमके, हुईं ट्रोल

16 Mar 2025

Credit: Instagram

धनश्री वर्मा बीते लंबे समय से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग अपनी तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.

ट्रोल हो रहीं धनश्री

तलाक की चर्चा के बीच धनश्नी महिला दिवस पर सिंगर नेहा कक्कड़ संग पार्टी करती नजर आईं. वो काफी खुश दिखाई दीं. 

इसके बाद धनश्री ने नेहा कक्कड़ संग धूमधाम से होली का त्योहार सेलिब्रेट किया. तस्वीरों में धनश्री फूलों से होली खेलती दिखीं. 

होली के जश्न में धनश्री पूरी तरह से डूबी नजर आईं. वो हंसती, मुस्कुराती और चहकती दिखीं. एक वीडियो में वो डांस करती हुई भी नजर आईं. धनश्री को खुश देखकर उनके फैंस भी काफी खुश दिखे. 

लेकिन युजवेंद्र चहल संग तलाक की चर्चा के बीच धनश्री का पार्टी करना और होली का जश्न मनाना कुछ लोगों को ठीक नहीं लगा.

धनश्री के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कुछ लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भगवान को खुश करके क्या फायदा जब अपने पति को ही दुखी कर दिया. 

दूसरे ने लिखा- किसी का घर मिटाकर खुद का घर दिखा रही हो. वहीं, किसी ने लिखा- अच्छा बनने का दिखावा मत करो. 

वहीं, दूसरी ओर धनश्री संग तलाक की चर्चा के बीच चुजवेंद्र चहल के आरजे महवश संग रिलेशनशिप में होने की भी खबरें हैं. दोनों को साथ में दुबई स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड का फाइनल मैच एन्जॉय करते हुए देखा गया था.