21 AUG 2025
Photo: Instagram @dhanashree9
धनश्री वर्मा और क्रिकेटर यूजवेंद्र चहल ने साल 2020 में शादी की थी, हालांकि 4 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया. इस दौरान धनश्री को शादी टूटने का जिम्मेदार ठहराते हुए खूब ट्रोल किया गया था.
Photo: Instagram @dhanashree9
धनश्री ने बताया कि इसका असर सिर्फ उन पर ही नहीं, बल्कि उनके माता-पिता पर भी हुआ. लेकिन सब कुछ भूलकर उन्हें मजबूती से इसे हैंडल करना पड़ा.
Photo: Instagram @dhanashree9
एक वक्त ऐसा भी आया जब पेरेंट्स ने धनश्री से गुजारिश की कि इस शादी को खत्म कर दो. ये तुम नहीं हो. इतना सहने की जरूरत नहीं है.
Photo: Instagram @dhanashree9
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से धनश्री ने कहा,'कई दिन ऐसे आते थे जब मेरी मां टूट जाती थीं और उदास हो जाती थीं. मेरे माता-पिता कई बार अपना फोन ही एक तरफ रख देते थे.'
Photo: Instagram @dhanashree9
'क्योंकि सब कुछ इतना भारी पड़ रहा था. वैसे भी समाज से माता-पिता को बहुत दबाव झेलना पड़ता है, और जब ऊपर से ऐसी चीजें सहनी पड़ें, तो वे इसे कैसे संभालें?'
Photo: Instagram @dhanashree9
''कई बार तो मुझे उन्हें सख्ती से कहना पड़ता था,‘फोन मत इस्तेमाल करो, कॉल्स का जवाब देना बंद कर दो.' क्योंकि लोग पूछते रहते थे- ये क्या हो रहा है?''
Photo: Instagram @dhanashree9
धनश्री ने आगे कहा कि,'मेरे माता-पिता हमेशा मुझे याद दिलाते रहते थे कि ये असली तुम हो ही नहीं. इतना बड़ा फैसला लेने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए.'
Photo: Instagram @dhanashree9
'जब आपको पता हो कि आप किसी ऐसे इंसान के साथ हैं जो आपसे ज्यादा ताकतवर है, और फिर भी उस रिश्ते को छोड़ने का निर्णय लेना बहुत साहस का काम है.'
Photo: Instagram @dhanashree9
धनश्री बोलीं, 'मेरे माता-पिता मुझे रोज बताते थे कि उन्हें मुझ पर गर्व है कि मैंने ये कदम उठाया. क्योंकि तलाक का ये फैसला आसान नहीं था.'
Photo: Instagram @dhanashree9