क्र‍िकेटर चहल संग तलाक के बाद प्यार की तलाश में धनश्री! बोलीं- कौन नहीं चाहता...

20 AUG 2025

Photo: Instagram @dhanashree9

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादी 2025 में टूटी थी. उनका ये रिश्ता बस 5 साल चला. तलाक के बाद वे अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं.

फिर प्यार में पड़ेंगी धनश्री?

Photo: Instagram @dhanashree9

शादी टूटने के बाद धनश्री का फोकस अपने काम पर है. वो म्यूजिक वीडियोज और आइटम सॉन्ग में नजर आ रही हैं.

Photo: Instagram @dhanashree9

ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में धनश्री से पूछा गया क्या वो फिर से प्यार की तलाश में हैं? जानते हैं इसका उन्होंने क्या जवाब दिया.

Photo: Instagram @dhanashree9

धनश्री ने कहा- मुझे लगता है हम सभी को जिंदगी में प्यार चाहिए. कौन नहीं चाहेगा कि उसे प्यार किया जाए? हम सभी ऐसा चाहते हैं.

Photo: Instagram @dhanashree9

''कहीं ना कहीं हमें उम्मीद रहती है, हमें प्यार पर भरोसा होता है. कभी-कभी प्यार ही ऐसी चीज होती है जो आपको रेगुलेट करता है.''

Photo: Instagram @dhanashree9

''सेल्फ लव तो होना चाहिए ही. क्योंकि खुद से प्यार करना सबसे ज्यादा जरूरी है. खुद को प्यार करो, फिर प्यार ढूंढो. मैं इन सभी बातों को समझती हूं.''

Photo: Instagram @dhanashree9

''लेकिन अगर आगे जिंदगी ने मेरे लिए कुछ अच्छा लिखा है, तो क्यों नहीं? मां-बाप और दोस्त भी चाहते हैं वो चीज.''

Photo: Instagram @dhanashree9

''मैं खुद भी चाहती हूं कि अच्छा ही हो. कौन प्यार नहीं चाहता है? हम सभी प्यार के लिए भूखे हैं. आज लोगों में प्यार की ही कमी है. ये खूबसूरत चीज है.''

Photo: Instagram @dhanashree9

धनश्री के मुताबिक, प्यार फिल्मी होता है. दिल में घंटी बजती है, आप पर फूल बरसते हैं. ऐसी फीलिंग को कौन जीना नहीं चाहेगा? हर किसी को प्यार मिलना चाहिए.

Photo: Instagram @dhanashree9