5 MAY 2025
Credit: Instagram
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा ने अपना फोकस काम पर शिफ्ट कर लिया है.
वो अपने डेब्यू की तैयारी में लगी हुई हैं. हाल ही में धनश्री अपनी मां के साथ स्पॉट हुईं. जहां दोनों ने पैप्स को पोज दिए.
वहीं धनश्री की मां ने पैपराजी से थोड़ी कैंडिड बातचीत भी की और बेटी की मेहनत की तारीफ की.
धनश्री की मां ने कहा- मुझे हमेशा अपनी बेटी पर गर्व है. वो हमेशा से बहुत कड़ी मेहनत करती है.
मां की बातें सुनकर धनश्री भी स्माइल किए बिना रह नहीं पाईं. मां के शब्द उनके दिल को छू गई.
धनश्री ने कहा कि मां का आशीर्वाद तो हमेशा मेरे साथ है. पैपराजी भी मां-बेटीक को प्रेज किए बिना नहीं रह पाए.
बता दें, धनश्री और चहल के तलाक को डेढ़ महीना हो चुका है. दोनों को 20 मार्च को डिवोर्स ग्रांट हुआ था.