dhanashree9 1720884889 3411352159137291457 370522480ITG 1742469833942

युजवेंद्र चहल संग तलाक पर धनश्री ने पहली बार तोड़ी चुप्पी! बोलीं- मैं अभी...

AT SVG latest 1

22 Mar 2025

Credit:  Instagram

dhanashree9 1696398080 3205941917944752737 370522480ITG 1742469832427

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का फाइनली तलाक हो गया है. दोनों ने 2020 में शादी रचाई थी. मगर अफसोस उनका रिश्ता लंबा चल नहीं पाया. 

तलाक पर क्या बोलीं धनश्री?

WhatsApp Image 2025 03 22 at 010606ITG 1742609931331

तलाक के बाद धनश्री को पहली बार मुंबई में एक इवेंट में स्पॉट किया गया. इस दौरान पैप्स ने धनश्री से उनके तलाक को लेकर सवाल भी किए, जिसपर उन्होंने पहली बार पब्लिकली रिएक्शन दिया. 

पैप्स ने धनश्री से पूछा कि क्या वो युजवेंद्र संग अपने तलाक पर कुछ कहना चाहेंगी? इसपर धनश्री ने इशारे से कहा- 'नहीं'. फिर बोलीं- गाना सुनो पहले.

Snapinstapp_video_AQO8fX4YCDytP-nyPuwlmn5KQbto-farWmHBkWDq0Udyx7me-E5oqjPdKv_H7-V0kyjBrtBJx9xxaeMRQA3te-3qUatUUlyHLg6kwS8ITG-1742608648417

Snapinstapp_video_AQO8fX4YCDytP-nyPuwlmn5KQbto-farWmHBkWDq0Udyx7me-E5oqjPdKv_H7-V0kyjBrtBJx9xxaeMRQA3te-3qUatUUlyHLg6kwS8ITG-1742608648417

पैप्स ने धनश्री के गाने के लिरिक्स की तारीफ की और कहा कि उनका गाना ट्रेंड हो रहा है. इसपर धनश्री ने इशारों में भगवान का शु्क्रिया अदा किया.  

पैप्स ने धनश्री से फिर आगे कहा कि आज आपने काफी देर इंतजार करवाया, ये गलत है. इसपर धनश्री बोलीं- मैं अभी तक काम कर रही थी. बिल्कुल अभी मैं फ्री हुई हूं. 

तलाक के बाद पहली बार स्पॉट हुईं धनश्री ज्यादा कुछ बोलने से बचीं. वो सवालों को इग्नोर करती नजर आईं. धनश्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर मिले-जुले रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. 

बता दें कि युजवेंद्र चहल संग तलाक के बीच धनश्री का नया गाना रिलीज हुआ है. गाने के लिरिक्स हैं- देखा जी देखा मैंने दिल का रोना देखा, गैरों के बिस्तर पर अपनों का सोना देखा. 

dhanashree9_1742466482_370522480ITG-1742537761626

dhanashree9_1742466482_370522480ITG-1742537761626

तलाक के बीच रिलीज हुए इस गाने में पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी दिखाई गई है, जिसे देखने के बाद कई लोग इसे धनश्री की रियल लाइफ स्टोरी बताते हुए चहल संग जोड़ रहे हैं. अब सच क्या है ये तो धनश्री ही बता सकती हैं.