चहल से तलाक के बाद प्रतीक को डेट कर रहीं धनश्री? कोरियोग्राफर ने किया क्लियर

07 Aug 2025

Photo: Instagram/@pratikutekar.official

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा तलाक के बाद से ही लगातार सुर्खियों में हैं. दोनों ने 20 मार्च 2025 को ऑफिशियली एक-दूसरे को तलाक दे दिया था.

प्रतीक को डेट कर रहीं धनश्री?

Photo: Instagram/@yuzi_chahal23

तलाक के बाद से ही दोनों को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. एक तरफ जहां युजवेंद्र चहल का RJ महवश के साथ नाम जुड़ रहा है. वहीं अब धनश्री को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है.

Photo: Instagram/@yuzi_chahal23

गौरतलब है कि साल 2025 की शुरुआत पर धनश्री वर्मा और कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर की फोटो तेजी से वायरल हुई थी. दोनों ही एक दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे थे.

Photo: Instagram/@pratikutekar.official

जब सोशल मीडिया पर दोनों की ही फोटो वायरल हुई तो लोग सोच रहे थे कि धनश्री और प्रतीक एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Photo: Instagram/@pratikutekar.official

हालांकि फोटो वायरल होने के बाद प्रतीक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन लोगों पर निशाना साधा जो उन्हें धनश्री से जोड़ रहे थे. उन्होंने कहा कि रिलेशन जैसी अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. फोटो देख कोई फैसला न लें.

Photo: Instagram/@pratikutekar.official

प्रतीक ने इसके बाद लिखा, 'दुनिया इतनी आजाद है कहानियां बनाने, कमेंट करने और जो कुछ भी देखती है उसकी फोटो DM करने के लिए, समझदार बनो दोस्तों.'

Photo: Instagram/@pratikutekar.official

बता दें कि प्रतीक उतेकर मुंबई के एक कोरियोग्राफर हैं. वह इंडियन टीवी और बॉलीवुड में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे कई सितारों के साथ काम किया है.

Photo: Instagram/@pratikutekar.official

वहीं धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल जिन्होंने 2020 में शादी की थी. अब तलाक ले चुके हैं. 20 मार्च 2025 को उनका तलाक हो गया था और वे 18 महीने से अलग रह रहे थे.

Photo: Instagram/@yuzi_chahal23