'युजवेंद्र चहल संग झूठी थी शादी?', तलाक पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोल्स को दिया जवाब- दो हाथ से...

20 AUG 2025

Photo: Instagram @dhanashree9

एक्ट्रेस-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का लव-हेट रिलेशनशिप एक बार फिर सुर्खियों में हैं. 

धनश्री ने क्या बोला?

Photo: Instagram @dhanashree9

दरअसल, लेटेस्ट इंटरव्यू में धनश्री ने युजवेंद्र चहल संग अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. धनश्री ने उन लोगों को भी जवाब दिया है जो युजवेंद्र संग उनकी शादी को फेक बताते थे. 

Photo: Instagram @dhanashree9

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में धनश्री ने तलाक, शादी और ट्रोलिंग पर खुलकर बात की. धनश्री ने बताया कि युजवेंद्र चहल संग रिश्ता टूटने पर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी नफरत मिली. कुछ लोगों ने उनकी शादी को फेक तक बताया.  

Photo: Instagram @dhanashree9

धनश्री से पूछा गया इस तरह के कमेंट्स के बाद उन्होंने कैसे खुद को स्ट्रॉन्ग रखा? इसपर एक्ट्रेस बोलीं- हम अपनी जिंदगी को पर्सनल लाइफ क्यों कहते हैं इसकी भी एक वजह है. 

Photo: Instagram @dhanashree9

;लाइफ को प्राइवेट रखना चाहिए. एक सिक्के के दो पहलू होते हैं. ताली तो दो हाथ से बजती है. मैं कुछ बोल नहीं रही हूं तो इससे किसी दूसरे को पावर नहीं मिल जाती है.'

Photo: Instagram @dhanashree9

'इस (तलाक के) बारे में बोलने के लिए मेरे पास भी बहुत कुछ है. मेरे पास मेरी साइड की स्टोरी है. लेकिन क्या मैं उस चीज को खोद रही हूं? नहीं ना.'

Photo: Instagram @dhanashree9

'क्या मैं कभी इस बारे में फ्यूचर में बात करना चाहूंगी? शायद हो सकता है करूं. लेकिन फिलहाल, मुझे खुद को ठीक करने की जरूरत है. मैं जिस पल यह कहने में अपनी एनर्जी लगाऊंगी कि 'ऐसे नहीं था वैसा था', वो इंसान मैं नहीं हूं.'

Photo: Instagram @dhanashree9

'अगर मैं इस को लेकर मैच्योर हूं तो मुझे पूरी तरह से मैच्योर होना होगा और मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में कही जा रही हर बात का जवाब नहीं देना होगा. मैं चीजों को निजी रखने के महत्व को समझती हूं.'

Photo: Instagram @dhanashree9

धनश्री ने तलाक वाले दिन युजवेंद्र चहल की टी-शर्ट पर लिखे मैसेज पर भी बात की. एक्ट्रेस बोली- टी-शर्ट स्टंट से पहले ही मुझे पता था कि तलाक के लिए लोग मुझे ही जिम्मेदार ठहराएंगे. लेकिन आपके दिमाग में आप बस इन सब चीजों से बाहर निकलना चाहते हो. 

Photo: Instagram @dhanashree9

धनश्री आगे बोलीं- जब तक मैंने अपने फोन में उसे नहीं देखा था. तब तक मैं उसपर यकीन नहीं करना चाहती थी कि ये सचमें इसने (युजवेंद्र चहल ने) किया है? बुरा लगा था, लेकिन आगे बढ़ने में मुझे मदद मिली. 

Photo: Instagram @dhanashree9