डेट कर रहें चहल-महवश, घबराईं धनश्री, नहीं चाहिए तलाक? अन-आर्काइव किए इंस्टा पोस्ट

10 MAR 2025

Credit: Instagram

धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक की चर्चा ने जोर पकड़ा हुआ था, लेकिन अब लगता है एक्ट्रेस ने अपना मन बदल लिया है. 

धनश्री नहीं चाहतीं सेपरेशन

दरअसल, तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने अपने इंस्टा हैंडल से युजवेंद्र के साथ हटाई फोटोज और वीडियोज को वापस अन-आर्काइव कर लिया है. 

धनश्री के अकाउंट पर युजवेंद्र के साथ की वीडियोज जो कुछ दिन से गायब थीं वापस देखी जा सकती हैं. इन पर यूजर्स कमेंट करके पूछ भी रहे हैं. 

धनश्री ने युजवेंद्र के साथ एक डांस वीडियो को आर्काइव किया था, जो अब वापस शो हो रहा हैं, इस पर एक घंटे पहले का यूजर्स का कमेंट भी है, जिसमें लिखा है डिलीट नहीं हुआ वीडियो. 

वहीं एक और वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट कर बताया कि महवश संग डेटिंग की चर्चा सुन अन-आर्काइव कर दिया पोस्ट. लगता है धनश्री का मन बदल गया है.  

बता दें, बीते कई दिनों से युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की डेटिंग की चर्चा ने जोर पकड़ा हुआ है. हालांकि महवश इससे इनकार कर चुकी हैं. 

लेकिन बीते दिन चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल मैच में भी दोनों साथ बैठे इंडिया के लिए चियर करते दिखे जिसने अफेयर की चर्चा को और हवा दे दी. 

धनश्री के अकाउंट पर फिर से पति युजवेंद्र के साथ की फोटोज देख यूजर्स मान रहे हैं कि कपल फिर से अपने रिश्ते को एक मौका देना चाहता है.