13 MAR 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस-डांसर धनश्री इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि उनका क्रिकेटर पति युजवेंद्र चहल से तलाक होने वाला है.
दोनों लंबे समय से अलग भी रह रहे हैं. इन खबरों के बीच धनश्री अभिषेक बच्चन की फिल्म बी हैप्पी के प्रीमियर पर पहुंचीं.
जहां पैप्स ने उन्हें स्पॉट किया, और चलते-चलते काफी बातें भी की. बातों-बातों में धनश्री ने बताया कि वो कितनी भावुक हैं.
धनश्री ने हालांकि फिल्म के बारे में बात की और कहा कि 'मैं बहुत इमोशनल फील कर रही हूं अभी. फिल्म बहुत अच्छी है.'
क्योंकि फिल्म बी हैप्पी की कहानी पिता-बेटी के रिश्ते पर आधारित है, और दर्शकों से इमोशनली कनेक्ट करने का दावा करती है, इसलिए धनश्री ने ऐसा कहा था.
लेकिन युजवेंद्र चहल के फैंस उन्हें सेपरेशन की बातों पर ट्रोल करते दिखे. एक ने लिखा- जब चहल को धोखा देकर अलग हुईं तब भावुक नहीं हुई थी.
वहीं दूसरे ने एलिमनी की बात को बीच में घसीटते हुए कहा कि 60 करोड़ ले लिए अब भावुक हो रही हैं. गलत बात है ऐसे किसी को परेशान नहीं करना चाहिए.
दरअसल तलाक की खबरों के साथ धनश्री के बारे में एक अफवाह और उड़ी थी कि वो चहल से अलग होने के लिए 60 करोड़ की एलिमनी की डिमांड कर रही हैं.
हालांकि इस बारे में धनश्री ने स्टेटमेंट जारी कर सफाई दी थी कि ये खबर झूठी हैं. इन फेक बातों की वजह से हमारे परिवार में तनाव का माहौल हो गया है.