27 Apr 2025
Credit: Instagram
बॉलवुड की 'धक-धक' गर्ल माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम नेने जाने-माने डॉक्टर हैं. डॉक्टर होने के साथ वो एक फेमस यूट्यूबर भी हैं.
यूट्यूब पर व्लॉग शेयर करके डॉक्टर श्रीराम नेने फैंस को हेल्दी रहने के टिप्स देते हैं. श्रीराम नेने ने अब अपनी पर्सनल हेल्थ पर बात की. उन्होंने बताया कि वो एक बैलेंस लाइफस्टाइल को कैसे फॉलो करते हैं?
श्रीराम नेने ने बताया कि लेटेस्ट हेल्थ चेकअप से उन्हें वेकअप कॉल मिला, क्योंकि उनकी रिपोर्ट्स ठीक नहीं थीं, जिसके बाद उन्होंने शराब से दूरी बना ली और पूरी तरह से वीगन डाइट लेनी शुरू कर दी.
अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए वीडियो में श्रीराम नेने ने कहा- लोग मेरे ऊपर चिल्ला रहे थे, क्योंकि मेरे सारे नंबर्स बंद थे. लोग बोल रहे थे- डॉक्टर, आप क्या कर रहे हैं?
माधुरी दीक्षित के पति बोले- 9-10 महीने पहले...मैं वीगन हो गया था और मैंने शराब पीनी छोड़ दी थी. मैंने हर तरह का ट्रांसफॉर्मेशन किया.
डॉक्टर नेने ने आगे बताया कि लाइफस्टाइल में इस तरह के बदलाव करने से उनके पिता को भी काफी ज्यादा फायदा हुआ है, जिन्हें पिछले 5 साल से डायबिटीज है.
माधुरी के पति बोले- तो फिर मैंने सोचा कि मैं खुद पर इसे क्यों नहीं ट्राई कर सकता? तो फिर मैंने भी वही डाइट फॉलो की.
इस दौरान 18 किलो वजन कम किया.16 प्रतिशत बॉडी फैट घटा है. करीब 9-10 महीने पहले मैंने अपना लाइफस्टाइल बदला और पूरी तरह से शाकाहारी बन गया. शराब पीना भी छोड़ दिया.