दिलकश अदाएं...नजाकत भरा डांस...सादगी और सुंदरता से भरा रूप! डांसिंग डीवा माधुरी दीक्षित की तारीफ में जितना कहें वो कम है.
दिलकश है माधुरी का अंदाज
फैंस के दिल की जान माधुरी दीक्षित 56 साल की हो गई हैं. लेकिन उनका ऑरा और चार्म आज भी बरकरार है.
माधुरी दीक्षित ने अपने फिल्मी करियर में कई गानों में अपने शानदार और ग्रेसफुल डांस से जान फूंकी है.
लेकिन एक्ट्रेस का गाना 'चोली के पीछे क्या है' आज भी फैंस का फेवरेट है. गाने में एक्ट्रेस के डांस मूव्स को बच्चा-बच्चा करता हुआ नजर आ ही जाता है.
क्या आप जानते हैं कि 'चोली के पीछे क्या है' गाने को कोरियोग्राफ तो सरोज खान ने किया था.
लेकिन गाने में माधुरी दीक्षित को अदाएं फिल्ममेकर सुभाष घई ने सिखाई थीं. सुनकर चौंक गए ना?
माधुरी दीक्षित ने साल 2021 में गाने का एक BTS वीडियो शेयर किया था, जिसमें सुभाष घई उन्हें डांस स्टेप्स और गाने के लिरिक्स पर अदाएं सिखाते दिखे थे.
माधुरी दीक्षित की बात करें तो एक्ट्रेस को उनके बर्थडे पर फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. लोग एक्ट्रेस को खास अंदाज में बर्थडे विश कर रहे हैं.
वैसे आपको माधुरी दीक्षि का कौन सा गाना सबसे बेस्ट लगता है?
दीपिका ने बताया उन्हें नए घर की शिफ्टिंग की तैयारी करनी है. बाथरूम की फिटिंग्स और लाइफ का काम करना बाकी है. जल्द उनकी डिलीवरी होने वाली है.