फिल्म 'धड़कन' फैंस की फेवरेट रही है. इसमें अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी के बीच का लव ट्रायएंगल दर्शकों को खूब पसंद आया था.
इस फिल्म को डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने बनाया था. मीडिया पोर्टल लहरें को दिए अपने नए इंटरव्यू में उन्होंने अक्षय के बारे में एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म के सेट पर वो बाल-बाल बचे थे.
धर्मेश ने बताया, 'वो शूटिंग के वक्त अपने किरदार में एकदम ढल गए थे. एक दिन हम 'ना ना करते प्यार' गाने की शूटिंग कर रहे थे. इस गाने के एक सीन में अक्षय और शिल्पा के सिर के ऊपर से एक प्लेन जाना था.'
'हम कैमरा लेकर दूर खड़े थे, क्योंकि कैमरा को प्लेन के पास नहीं रख सकते. मैं उस सीन को शूट करते हुए डरा हुआ था, क्योंकि कुछ भी हादसा होता है तो डायरेक्टर पर उंगली उठती है.'
'मैं चाहता था कि वो लोग थोड़ा दूर रहें लेकिन अक्षय को स्टंट करने के लिए जाना जाता है. वो शिल्पा को लेकर उछले और प्लेन से टकराने से बाल-बाल बचे.'
धर्मेश ने आगे कहा, 'मुझे लगा था मैं मर गया हूं. वो मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मुझे वो शॉट अच्छा लगा. तब मैंने उन्हें कहा था कि ये धड़कन का शॉट नहीं खिलाड़ी का शॉट था.'
धर्मेश ने बताया कि इसके बाद वो डर गए थे. ऐसे ने अक्षय ने उनसे अकेले में बात की. डायरेक्टर के मुताबिक, 'उन्होंने मुझसे पूछा क्या हुआ है. मैंने कहा कि आप मुझे परेशान कर रहे हैं. शिल्पा और सुनील मेरी बात सुनते हैं.'
डायरेक्टर ने आगे कहा, 'ये शॉट इतना खतरनाक था कि मैं डर गया हूं. अक्षय ने मुझसे कहा कि मैं फिल्म बरसात में राज कपूर के गिटार जैसा हूं. आप मुझे कहीं भी ले जाओ मैं झुक जाऊंगा.'
प्रोजेक्ट्स की बात करें हाल ही में अक्षय कुमार को फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' में देखा गया था. इसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी थीं.