20 June 2025
Credit: Puja Sharma
काफी सालों के गैप के बाद एक्ट्रेस पूजा शर्मा ने आखिरकार टीवी इंडस्ट्री में वापसी कर ली है. वो इस समय 37 साल की हैं, लेकिन उनके लिए उम्र मायने नहीं रखती है.
7 साल पूजा, फिल्मों में ट्राय करती रहीं. पर वो लगातार रिजेक्शन फेस करती रहीं. पूजा ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा- मैंने ब्रेक लिया था.
मैं बतौर आर्टिस्ट इंडस्ट्री में ग्रो करना चाहती थी. फिल्म और वेब शोज करना चाहती थी, लेकिन ये सब कुछ भी करना बिल्कुल भी आसान नहीं था.
मैंने शुरुआत में कुछ टीवी कमर्शियल्स किए, लेकिन फिर मैं लगातार रिजेक्ट होती चली गई. मैं कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए शॉर्ट लिस्ट हुई, मगर आखिरी मोमेंट पर कुछ काम नहीं हुआ.
एक समय आया, जब मैं एक ऐसे पॉइंट पर आ गई कि परेशान होने लगी. तब मैंने अपने पेरेंट्स को उनके बिजनेस में मदद की. अभी भी टीवी पर कमबैक का मेरा कोई इरादा नहीं था.
पर जब मेरे पास 'झनक' की स्क्रिप्ट आई तो मैं उसे ना नहीं कर पाई. टीवी के साथ मैं और भी प्लेटफॉर्मस के लिए काम करूंगी. मैं कोई इनसिक्योर एक्ट्रेस नहीं हूं.
मुझे अगर कोई मां का रोल भी ऑफर करेगा तो मैं वो भी करने के लिए तैयार हूं. क्योंकि मेरे लिए उम्र मायने नहीं रखती है. टाइपकास्ट होने से अच्छा है, तरह-तरह के रोल्स हम करते रहें.