4 साल से पर्दे से गायब 'TV की पार्वती', बेटे की खातिर छोड़ी एक्टिंग, बोली- अगर मैं...

3 Oct 2024

Credit: Puja Banerjee

टीवी के पॉपुलर एतिहासिक शो 'देवों के देव महादेव' में 'मां पार्वती' का रोल अदा करने वाली पूजा बनर्जी पिछले 4 सालों से छोटे पर्दे से गायब हैं. 

4 साल से गायब पूजा

स्क्रीन से दूरी उन्होंने सोच-समझकर बनाई है. इसपर एक्ट्रेस ने कहा- अगर मैं डेली सोप करना शुरू करूंगी तो मैं अपने बेटे को समय नहीं दे पाऊंगी. 

"आज भी मैं उसको पूरा समय न देने को लेकर स्ट्रगल करती हूं. बहुत कम समय दे पाई हूं और मुझे गिल्ट होता है. जब आप मां बनते हैं तो आपकी पूरी दुनिया बच्चे के ईर्द-गिर्द घूमती है."

"जब भी मुझे समय मिलता है तो वो मैं अपने बेटे को देना प्रिर करती हूं. अगर एक्टिंग में आऊंगी तो मुझे 30 के 30 दिन उसको देने होंगे."

"व्यूअर्स भले ही शो को रोज एन्जॉय करें, पर वो लोग कभी हम लोगों का हार्डवर्क और मेहनत नहीं देखते हैं. हमने ब्रेक नहीं मिलते. इसलिए मैं टीवी से अभी के लिए दूर हूं."

आने वाले भविष्य में पूजा टीवी पर वापसी कर सकती हैं, इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा- रोल और किरदार के साथ इस बात पर भी मुझे ध्यान देना होगा कि मैं शूट को कितना समय दे रही हूं.

"मैं उस शो के लिए कमिटमेंट नहीं दे सकती, जो मुझे मेरे बेटे से दूर करे. जबसे बेटा पैदा हुआ है, मैं काम और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बिठाने की कोशिश कर रही हूं."

"मैं शूट करती हूं, लेकिन बेटे को भी पूरा समय देने की कोशिश कर रही हूं. टीवी मेरे लिए ये बैलेंस नहीं बिठा पाएगा, क्योंकि शूटिंग में ही मेरा पूरा महीने निकल जाएगा."